सोहागपुर (राजेश शुक्ला)। रविवार को वेक्सिनेशन महोत्सव के पहले दिन तहसीलदार पुष्पेंद्र निगम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर व्यवस्था देखी तथा मौजूद स्टाफ को निर्देश दिए। इस दौरान डॉक्टर संदीप किरकेटा मौजूद रहे।
तहसीलदार ने स्वास्थ्य केंद्र में वेक्सीन लगवाने आए पात्र हितग्राहियों को पानी उपलब्ध कराने के लिए कहा। गौरतलब है कि शासन के निर्देशानुसार 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक विशेष टीकाकरण महोत्सव मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत पात्र व्यक्तियों को जो 45 वर्ष की आयु से अधिक है उनको कोविशील्ड वैक्सीन का डोज लगाया जा रहा है ।इसी के साथ जिनकी दूसरे डोज का समय हो चुका है। उन्हें भी वैक्सीन का दूसरा डोज लगाया जा रहा है।
सेंटर पर दिखी अव्यवस्था
वैक्सीनेशन सेंटर पर अधिक भीड़ न हो इसलिए केंद्रीय व राज्य सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार के मोबाइल ऐप के माध्यम से टीकाकरण के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा प्रदान की है। बावजूद इसके सोहागपुर सीएचसी में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने वालों को किसी प्रकार की प्राथमिकता नहीं दी जा रही है। सेंटर पर पहले आओ पहले पाओ की नीति के तहत कुर्सी दौड़ मची हुई है। रविवार को कई बुजुर्ग टीकाकरण के लिए आए थे उन्हें अपने नंबर तक आने के लिए एक के बाद एक कई कुर्सियां बदलनी पड़ी। किसी भी कुर्सी को सेनीटाइज नहीं किया जा रहा था इसलिए यह कहा जा सकता है कि ऐसी स्थितियों में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। कुर्सी बदलने के सिस्टम से बुजुर्ग एवं उनके परिजन परेशान दिखे।