अब कोविड के बीच फिर ले सकेंगे इस योजना का लाभ

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद। बढ़ते कोरोना संक्रमण (Corona Sankraman) के बीच बड़ी संख्या में कोरोना वारियर्स (Corona warriors) भी कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। इसको ध्यान में रखते हुए मध्यप्रदेश सरकार ने एक बार फिर से मुख्यमंत्री कोविड 19 योद्धा कल्याण योजना को शुरू करने का आदेश जारी किया है। ये योजना 1 अप्रैल 2021 से 31 मई 2021 तक यानी 2 महीने के लिए लागू रहेगी. इस योजना के तहत यदि किसी कोरोना वारियर की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हो जाती है तो सरकार द्वारा आर्थिक सहायता के स्वरूप उसके परिवार को 50 लाख रुपये की राशि दी जाएगी।

इसी बीच कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) का भी बयान आया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है ‘आज क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक कर रहा हूं। जिस तेजी से कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है उस हिसाब से अप्रैल अंत तक राज्य में 1 लाख एक्टिव केस होने का अनुमान है। मुख्यमंत्री ने आगे कहा- हर जिले में कोविड केयर सेंटर बनाए जा रहे हैं। आक्सीजन की सप्लाई पूरी हो रही है, हमने केंद्र से भी कोरोना को लेकर चर्चा की है। राज्य में आक्सीजन की पूरी उपलब्धता है और हम नजर बनाए हुए हैं। इसे लेकर एक कमेटी भी बनाई है।

 

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!