इटारसी। आज से कोविड केयर सेंटर पवारखेड़ा में भी कोरोना मरीजों की भर्ती प्रारंभ हो गयी है। प्रशासन का कहना है कि यदि कोरोना की चेन तोडऩा है तो अपने घरों में ही सुरक्षित रहना होगा। इस बार वायरस की प्रकृति काफी तीव्र है, और पिछले बार की अपेक्षा मौतों के आंकड़े भी ज्यादा हैं। ऐसे में घरों में रहकर ही अपने को सुरक्षित रखने में समझदारी है।
डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल (Govt Hospital) में आज 31 मरीजों में कोरोना वायरस मिला है। आज पांच मरीजों को उपचार के लिए कोविड केयर सेंटर पवारखेड़ा भेजा गया है। अस्पताल में आज रैपिड जांच 50 और आरटीपीसीआर जांच के 72 सेंपल लिये गये हैं। इसके अलावा शहर के नाला मोहल्ला, शासकीय अस्पताल, पुरानी इटारसी और रेलवे अस्पताल नयायार्ड में 387 लोगों को कोविड का वैक्सीनेशन किया है।