पावर ट्रांसमिशन कंपनी से मिले एक हजार ऑक्सीजन सिलेंडर

Post by: Poonam Soni

इटारसी। मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड (Madhya Pradesh Power Transmission Company Limited) इटारसी जिले में कोरोना मरीजों को दी जाने वाली आक्सीजन के लिए सिलेंडर उपलब्ध करा रही है। अब तक ऐसे एक हजार अतिरिक्त सिलेंडर की व्यवस्था जिला प्रशासन ने कंपनी के सहयोग से कर ली है। जिला प्रशासन ने कंपनी के माध्यम से छोटे-बड़े एक हजार सिलेंडर की व्यवस्था कर ली है जिनमें आक्सीजन भरकर अस्पतालों में आपूर्ति की जा सकेगी।
जिला प्रशासन की ओर से बताया गया है कि जिले के कोरोना संक्रमित मरीजों को बेहतर से बेहतर उपचार उपलब्ध कराने तथा मैदानी स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने युद्ध स्तर पर प्रयास जारी हैं। कलेक्टर धनंजय सिंह के मार्गदर्शन में ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए अनूठा प्रयास किया है, जिससे अब जिले को लगभग 1000 ऑक्सीजन सिलेंडर प्राप्त हो सकेंगे।
कोरोना महामारी के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी एवं जिला आबकारी अधिकारी अभिषेक तिवारी (District Excise Officer Abhishek Tiwari) ने बताया कि जिले में वर्तमान में लगभग 800 ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता है, जिनके माध्यम से जिले के शासकीय एवं निजी चिकित्सालय में ऑक्सीजन की सतत आपूर्ति की जा रही है, किन्तु विगत दिवसों में कोरोना के बढ़ते संक्रमण एवं गंभीर कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के दृष्टिगत ऑक्सीजन की निर्बाध उपलब्धता अत्यावश्यक हो गई है। ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा तत्परता से कार्य कर जिले की मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड इटारसी के साथ समन्वय स्थापित कर छोटे एवं बड़े आकार के लगभग 1000 खाली गैस सिलेंडर की व्यवस्था सुनिश्चित की गई, जिससे अब इन खाली सिलेंडरों को खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार नेशनल थर्मल पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड एवं नॉर्थन कोल्ड फील्ड लिमिटेड सिंगरौली भेजकर ऑक्सीजन रिफिलिंग करवाई जाकर, जिले को उपलब्ध कराए जाएंगे, जो निश्चित ही कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार में काफी मददगार साबित होंगे। कलेक्टर धनंजय सिंह (Collector Dhananjay Singh) ने बताया कि जिले में कोविड नियंत्रण एवं कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार हेतु आवश्यक दवाइयां, ऑक्सीजन आदि अत्यावश्यक संसाधनों की सतत आपूर्ति के प्रयास किए जा रहे है। साथ ही इनकी आपूर्ति, उपलब्धता एवं उपयोग की दैनिक सघन मॉनिटरिंग भी की जा रही हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!