सुबह 4 बजे सोते वक्त शरीर पर गिरा कबरबिज्जू, सर्पमित्र ने किया रेस्क्यू

Post by: Rohit Nage

इटारसी। ग्राम सनखेड़ा (Village Sankheda) में चन्द्रशेखर साहू (Chandrashekhar Sahu) के शरीर पर सुबह करीब 4 बजे अचानक सोते वक्त एक जंतु गिरा। उन्होंने समझा कि यह बिल्ली होगी, लेकिन जब उन्होंने लाइट जलायी तो पता चला कि यह कबरबिज्जू है। उन्होंने तत्काल सर्पमित्र को सूचना दी।

सर्पमित्र अभिजीत यादव (Abhijeet Yadav) ने वन्य परिक्षेत्र अधिकारी श्रेयांश जैन (Shreyansh Jain) के निर्देशन में अपने साथी अमन मलैया (Aman Malaiya), हर्ष प्रजापति (Harsh Prajapati) के साथ मौके पर पहुंच कर रूम में रखे टेबल के नीचे छुपे हुए उस कबरबिज्जू को सुरक्षित रेस्क्यू कर वन चौकी बागदेव पर जानकारी देकर वन परिक्षेत्र में सुरक्षित स्थान पर पुनर्वास के लिए रिलीज कर दिया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!