भिक्षावृत्ति को रोकने वार्डों में चलाया जा रहा है अभियान

Post by: Rohit Nage

इटारसी। शहर के सभी 34 वार्डों में महिला बाल विकास विभाग (Women Child Development Department) एवं नगर पालिका (Municipality) की टीम द्वारा नाबालिगों को भिक्षा मांगने से रोकने जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान का मुख्य उद्देश्य नाबालिग बच्चों को भिक्षा नहीं शिक्षा दिलाने का है।

महिला बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी दीप्ति शुक्ला (Deepti Shukla) एवं नगर पालिका की टीम सभी वार्डों में पहुंचकर नाबालिगों को भिक्षा मांगने से रोकने जागरूकता अभियान चला रही है। घर-घर जाकर लोगों से नाबालिगों को भिक्षा नहीं देने की बात समझायी जा रही द्वारा झुग्गी बस्तियों में जाकर जो बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं, उनको समझाया जा रहा है।

स्कूल जाने के लिये बच्चों को प्रेरित किया जा रहा है। घर-घर जाकर सभी को समझाया जा रहा है कि आपके दिये हुये पैसे से बच्चे का भविष्य बनता नहीं बल्कि बिगड़ता है। इसलिये उन्हें भिक्षा देना बंद किया जाये।

Leave a Comment

error: Content is protected !!