इटारसी। जन अभियान परिषद (Jan Abhiyan Parishad) से संबद्ध नवांकुर नव अभ्युदय संस्था (Navankur Navabhyudaya Sanstha) द्वारा पथरोटा (Pathrota) में ग्राम सभा के दौरान सीएमसीएलडीपी के समाज कार्य में अध्ययनरत विद्यार्थिर्यों द्वारा उपस्थित सभी लोगों को नशा के दुष्परिणामों को बता कर सामूहिक शपथ दिलवाई और हस्ताक्षर करवाये।
केसला (Kesala) में संचालित कक्षा के दौरान गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) के उपलक्ष मे गांधी जी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया और उनके द्वारा समाज हित में किये गए कार्यों को सराहा गया। इस अवसर पर कन्हैया सराठे, त्रिलोक मनवारे, अजय मेहरा, राकेश भट्ट, चिंटू श्रीवास्तव, अनिल मेहरा, प्रमोद पुरविया, खुशवंत सेजकर, आदि उपस्थित थे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
नशा के दुष्परिणाम बताकर सामूहिक शपथ दिलायी


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com