इटारसी। धरमकुंडी मार्ग पर तीखड़-जमानी के बीच खर्रा नदी के पास आज दोपहर रेत से भरा एक डंपर पलट गया। डंपर ने एक मोटर सायकिल चालक को टक्कर मारी और पलट गया। घटना में डंपर चालक और मोटर सायकिल चालक दोनों घायल हुए हैं, जिनका उपचार सरकारी अस्पताल में किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार तपेश कनौजिया 12 बंगला इटारसी निवासी है, उसका उपचार एक निजी अस्पताल में किया। जबकि डंपर चालक रामकरण को घायल अवस्था में सरकारी अस्पताल में भर्ती किया है।
गौरतलब है कि इटारसी-धर्मकुंडी रोड पर हर रोज बड़ी संख्या में रेत से भरे डंपर आवाजाही करते हैं। इनके कारण बीते दिनों में कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। इन्हीं डंपरों के कारण पुरानी इटारसी में आचार्य मंगल भवन के पास अक्सर जाम भी लगता है। डंपरों की तेज गति के कारण आए दिन दुर्घटना होती रहती है।