इटारसी। बीती रात रेलवे स्टेशन परिसर में चाकूबाजी की घटना में एक युवक घायल हो गया। चाकू लगने के बाद वह रेलवे स्टेशन परिसर से बाहर आया और यहां किसी ने डायल-100 को खबर कर दी तो डायल 100 के माध्यम से उसे सिविल अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया है।
पहले सूचना आयी थी कि घटना शराब दुकान के पास हुई है, लेकिन टीआई गौरव बुंदेला ने बताया कि घटना रेलवे स्टेशन परिसर की है। घायल नरेन्द्र गुनारिया का उपचार सिविल अस्पताल में ड्यूटी डॉक्टर विकास जैतपुरिया और सर्जन डॉ. अनिकेत सिंह ने किया।