इटारसी। सतपुड़ा के जंगल से सटे ग्राम करखा जामई में इन दिनों तेंदुआ का आतंक बढ़ गया है। ताजा घटना में, एक तेंदुए ने हमला कर एक भैंस को मार डाला और दूसरी को गंभीर रूप से घायल कर दिया। गांव सतपुड़ा के जंगल से महज एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
किसान को 80,000 का नुकसान
पीड़ित भैंस मालिक मनोज नीतू विश्वकर्मा ने बताया कि दो दिनों के भीतर तेंदुआ ने उनकी एक दुधारू भैंस को मारकर खा लिया और दूसरी भैंस की गर्दन पर गहरा घाव कर दिया, जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
विश्वकर्मा की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। उन्होंने बताया कि उन्होंने केवल तीन माह पहले ही समूह से लोन लेकर ये दोनों भैंसें खरीदी थीं। इस हमले के कारण उन्हें लगभग 80 हज़ार रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है।
वन विभाग मौके पर, मुआवज़े की मांग
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। इस घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत है। ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि पीड़ित मनोज विश्वकर्मा को तत्काल उचित मुआवजा दिया जाए, ताकि उनकी आर्थिक क्षति की भरपाई हो सके।
तेंदुओं की आमद बढ़ी
स्थानीय ग्रामीण सतीश महतो ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से इस क्षेत्र में तेंदुओं की आवाजाही काफी बढ़ गई है। उनके अनुसार, क्षेत्र में तेंदुओं की संख्या तीन तक हो सकती है। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि कुछ ही दिन पूर्व वन विभाग ने समीप ही पथरौटा पांडरी के पास से एक तेंदुआ पकड़ा भी था, लेकिन इसके बावजूद हमले लगातार जारी हैं।ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और तेंदुओं को पकड़कर जंगल में छोड़ने की मांग की है ताकि जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।








