इटारसी। यूपी, बिहार, झारखंड के प्रवासी रेल कर्मचारीयों के हित में काम करने वाले यूनाइटेड क्लब की बैठक अध्यक्ष मिथिलेश पाठक और सचिव मुकेश शाही की उपस्थिति में हुई। बैठक में इस साल हुए पौधरोपण, रक्तदान, वॉलीबॉल मैच, जरूरतमंद सदस्यों की आर्थिक मदद एवं मिलन समारोह, जैसे यूनाइटेड क्लब के अनेक कर्मचारी एवं उनके परिवार हितैषी कार्यों की चर्चा हुई, और आने वाले नए साल के स्वागत एवं मकर संक्रांति त्योहार को लेकर चर्चा हुई,।
4, 5, 6 दिसंबर को होने वाले यूनियन के मान्यता चुनाव को लेकर भी गंभीर चर्चा हुई, और सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि जो भी संगठन रात दिन हमारे साथ खड़ा रहा और कर्मचारी हित में काम करता रहा, अपना बहुमूल्य वोट उसी को दिया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से क्लब कोषाध्यक्ष भाईराम, जन्मेजय, सुनील कुमार, राजेश गौर, विजय कुमार, राहुल राणा, आलोक सिंह, धीरज, सुबोध गुप्ता, अमरजीत कुमार, चंदन कुमार, मंटु कुमार, आशीष पाठक जैसे क्लब के समर्पित सदस्य उपस्थित रहे।