खस्ताहाल रोड के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाकर दिया एडीईएन कार्यालय में ज्ञापन

Post by: Rohit Nage

A memorandum was submitted to ADEN office by running a signature campaign for the dilapidated road.

इटारसी। ग्राम पंचायत मेहरागांव (Gram Panchayat Mehrgaon) के पंच शेख फारूख (Sheikh Farooq) ने हस्ताक्षर अभियान चलाकर रेलवे अधिकारी एडीईएन (ADEN) कार्यालय में अधीनस्थ बाबू को दिया ज्ञापन।

पंच फारूख ने बताया कि नया यार्ड (New Yard), आजाद नगर (Azad Nagar) में दो मुख्य रोड हैं। दोनों ही मुख्य रोड दो मुख्य स्कूल को आपस में जोड़ती हैं और इन्हीं रोड से आम जनता स्कूली बच्चे रेलवे कर्मचारी प्रतिदिन आवागमन करते हैं। जिस पर से डब्ल्यूएसएससी के पास बनी पुलिया एक और से क्षतिग्रस्त हो गई है, वहीं दूसरी रोड जो मस्जिद कॉम्प्लेक्स के पास है, यह रोड बीच में से दो भागों में बंट चुकी है और इस पर बड़े-बड़े पत्थर निकल चुके हैं।

अगर इन पत्थरों पर कोई गिरता है तो जनहानि हो सकती है। ऐसा पहले रामनगर क्षेत्र में क्षतिग्रस्त हुई रोड पर एक नवयुवक अपने प्राणों से हाथ धो बैठा है। भविष्य में इस प्रकार की कोई घटना ना घटित हो इसलिए पंच ने रेलवे अधिकारियों से निवेदन किया है कि रोड के इन गड्ढों कीे मरम्मत जल्द से जल्द की जाए।

इस अवसर पर समाज सेवी भवानी दुबे (Bhavani Dubey), रमेश पाटिल (Ramesh Patil), लखन सोनी (Lakhan Soni), शेख यूनुस (Sheikh Yunus) पंच, मनोहर पवार (Manohar Pawar) पंच, विनोद साठे (Vinod Sathe), जाकिर खान (Zakir Khan), रितेश भेरुआ (Ritesh Bherua), शेरू अली (Sheru Ali) आदि लोग उपस्थित थे।

error: Content is protected !!