- – रविवार को विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, पार्षद राजेश्री रमेश धूरिया ने सैकड़ों नागरिकों के साथ किया भूमिपूजन
- – विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने कहा, यह सिर्फ भाजपाराज में ही संभव कि भूमिपूजन पर प्रोजेक्ट का नक्शा और लागत सार्वजनिक हो रही
- – नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने उद्बोधन के दौरान जनता से कहा, ये नक्शा लगा है इसकी फोटो ले लो, ठेकेदार पर निगरानी रखना सही बना रहे या नहीं
इटारसी। नगरपालिका परिषद इटारसी अमृत 2.0 ग्रीन स्पेस डेव्हलपमेंट योजना के तहत 67 लाख रुपये लागत से पुरानी इटारसी के वार्ड 33 व्यंक्टेश नगर में आधुनिक पार्क बनाने जा रही है। पार्क निर्माण का भूमिपूजन आज विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, पार्षद श्रीमती राजेश्री धूरिया, पार्षद प्रतिनिधि रमेश धूरिया, भाजपा महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष श्रीमती बबीता चौहान ने किया।
इस अवसर पर सीएमओ श्रीमती ऋतु मेहरा, नपा उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, उपयंत्री श्रीमती मीनाक्षी चौधरी, सभापति राकेश जाधव, मनजीत कलोसिया, उपयंत्री मयंक अरोरा, पार्षद कुंदन गौर, शुभम गौर, विधायक प्रतिनिधि देवेंद्र पटेल, सामाजिक कार्यकर्ता मनीष ठाकुर, पार्षद प्रतिनिधि राजकुमार यादव, राजकुमार बाबरिया, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष राजू बकोरिया, भाजपा नगर मंडल महामंत्री राहुल चौरे, उपाध्यक्ष शैलेंद्र दुबे, दिनेश श्रीवास, सूर्यप्रकाश मिश्रा व अन्य मौजूद थे। विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि आपका आशीर्वाद हमें मिलता है, इसलिए हमारा फर्ज बनता है कि हम आपका काम करें। बहुत साल पहले हमने व पूर्व सांसद स्व सरताज सिंह ने पुलिया का भूमिपूजन कर बनवाई थी, पहले यहां आ भी नहीं पाते थे। इसके बाद हमने रमेश धूरिया को टिकट दी, वह जीत गए और इसके बाद यहां काम शुरू हुए।
विधायक डॉ शर्मा ने कहा कि एक नई बात, देखने को मिली। यहां अध्यक्ष ने नक्शा टांग दिया, कि लोगों को दिखे, की क्या करवा रहे हैं। डॉ शर्मा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी कहते थे, एक रुपये भेजता हूं तो 15 पैसे पहुंचते हैं। पहले कांग्रेस के समय में कुछ पता नहीं होता था कि पैसा कहां जा रहा। पहले अधिकारी, नेताओं की जेब में आपका पैसा जाता था। यहां यह देखकर बड़ा अच्छा लगा। डॉ शर्मा ने कहा कि सब कुछ अध्यक्ष ने सार्वजनिक कर दिया। डॉ शर्मा ने कहा कि मैं पहले टर्न में 10 साल विधायक था, लेकिन वह कांग्रेस के समय में था। भाजपा के शासन में पैसा बहुत आ रहा है काम करने के लिए। नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा कि बहुत दिनों से यहां पार्क के लिए मांग थी, लेकिन पिछले वर्ष यह घड़ी आई और अमृत योजना 2.0 आई, तब हमने विधायक डॉ शर्मा की मंशा से पुरानी इटारसी के दो क्षेत्र को चुना। इसके अलावा वार्ड 02 में भी एक पार्क अमृत 2.0 से बनेगा।
नपाध्यक्ष ने कहा कि यह पार्क आप लोगों के अलावा आसपास के सभी नागरिकों के लिए बन रहा है। नपाध्यक्ष श्री चौरे ने कहा कि ठेकेदार साहब से आग्रह है कि यह बड़े प्रोजेक्ट का पार्क है। इसलिए अच्छी क्वालिटी से बनाएं। उन्होंने जनता से भी कहा कि सामने नक्शा लगा है इसकी फोटो ले लें, जैसा हम अपना मकान बनवाते हैं उसी तरह पार्क बनवाएं। उन्होंने ठेकेदार से पूछा कि कब से काम शुरु कर रहे हैं, तो ठेकेदार ने कहा कि 10 दिन में काम शुरु करता हूं। तो अध्यक्ष श्री चौरे ने कहा कि नहीं दो से तीन दिन में काम शुरु करें, उन्होंने कहा कि ये गिट्टी और रेत क्यों डाली फिर।
स्वागत भाषण नगरपालिका सीएमओ श्रीमती ऋतु मेहरा ने दिया व आभार पार्षद श्रीमती राजेश्री रमेश धूरिया ने जताया। इस तरह बनेगा वार्ड 33 में बन रहे पार्क में बाउंड्रीवाल, आकर्षक पेड, बेंच, आउटडोर जिम, चिन्ड्रन पार्क, पाथवे, जागिंग ट्रेक, टयूबवेल, टॉयलेट और पार्किंग, गार्ड रुम व अन्य चीजें होंगी। यह की घोषणा विधायक डॉ शर्मा ने कहा घोषणा की है कि उन्होंने दो सड़कों के लिए 8 लाख रुपये अभी स्वीकृत किए हैं। पार्षद ने दो और सड़क की डिमांड रखी हैं। उन्हें भी मार्च तक कर देंगे। उन्होंने नगरपालिका अध्यक्ष श्री चौरे से कहा कि पार्क में जो ट्यूबवेल खनन होगा, उससे जनता को भी पानी दिया जाए।