इटारसी। आदिवासी संस्कृति और परंपराओं को जीवंत बनाए रखने के उद्देश्य से ग्राम सोनतलाई में आयोजित सात दिवसीय गोंडी कोयापुणेम महोत्सव अपने चरम पर है। इसी श्रृंखला में बुधवार, 21 जनवरी को रात्रि 8 बजे से एक भव्य गोंडी जागरण का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रसिद्ध लोक कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
सांस्कृतिक और धार्मिक उत्साह का माहौल
इस सात दिवसीय आयोजन को लेकर सोनतलाई सहित आसपास के दर्जनों गांवों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। आयोजन समिति ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नई पीढ़ी को गोंडी संस्कृति, लोककला और अपनी गौरवशाली परंपराओं से जोडऩा है।
प्रमुख कलाकारों की होगी मौजूदगी
विशाल गोंडी जागरण में प्रदेश के जाने-माने कलाकार प्रियांशी भल्लवी जबलपुर की सुप्रसिद्ध गोंडी गायिका, विशाल काकोडिय़ा छिंदवाड़ा के लोकप्रिय गायक और शिवम इरपाचे शाहपुर और नर्मदापुरम क्षेत्र के चर्चित गोंडी गायक अपनी गायकी का जलवा बिखेरेंगे।
आयोजन समिति को उम्मीद है कि इस जागरण में बड़ी संख्या में सामाजिक जन और कला प्रेमी शिरकत करेंगे। आयोजकों ने समस्त क्षेत्रवासियों और श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस सांस्कृतिक महाकुंभ का हिस्सा बनें और कार्यक्रम को सफल बनाएं।








