इटारसी। खेड़ा का तालाब अमृत 2.0 योजना से 1.5 करोड रुपये से विकसित किया जा रहा है। बारिश में इसके कार्य की गति धीमी हो जाएगी। काली मिट्टी होने के कारण काम जारी रखने में परेशानी आ सकती है। अभी यहां स्टोन पिचिन के लिए टो वॉल निर्माण का कार्य चल रहा है। उम्मीद की जा रही है कि बारिश के बाद फुटपाथ का काम प्रारंभ हो जाएगा।
तालाब का काम देख रहे सब इंजीनियर मयंक अरोरा ने बताया कि गहरीकरण का काम पूरी हो गया है, स्टोन पिचिन वॉल का काम चल रहा है। वरिष्ठ अधिकारी और जन प्रतिनिधि भी समय-समय पर आकर निरीक्षण कर रहे हैं। पिछले दिनों ही मप्र विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष व नर्मदापुरम विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे के साथ वार्ड 09 खेड़ा में विकसित व सौंदर्यीकरण किए जा रहे तालाब का निरीक्षण किया था।

डेढ़ करोड़ रुपये से विकसित हो रहा तालाब खेड़ा पर अमृत 2.0 योजना से 1.5 करोड़ रुपये से विकसित किया जा रहा है। यहां पुराने तालाब को खोदकर इसका गहरीकरण किया जा रहा है। साथ ही चारों और पाथवे बनेगा और बेंच लगेंगी। आकर्षक स्ट्रीट लाइट भी होंगी। इसे पिकनिक स्पॉट के तौर पर विकसित किया जा रहा है। एक नया स्थल मिलेगा दावा किया जा रहा है कि खेड़ा का तालाब एक वर्ष में विकसित हो जाएगा।
इसके विकसित हो जाने से नगर के लोगों को एक सैर-सपाटा की जगह और मिल जाएगी। इसके अलावा औद्योगिक क्षेत्र और खेड़ा के निवासियों को पेयजल संकट से मुक्ति मिल सकती है। तालाब से क्षेत्र का वॉटर लेवल बढ़ेगा। पिछले कुछ वर्षों पूर्व जोरदार बारिश से जब यह भरा था तो यहां गर्मियों में लोगों को परेशानी नहीं आयी थी।