जल संसाधन विभाग स्पोर्ट्स क्लब के अंतर क्षेत्रीय खेल के लिए 88 खिलाडिय़ों का दल जाएगा

Post by: Rohit Nage

A team of 88 players will go for the inter-regional game of the Water Resources Department Sports Club.

इटारसी। मध्य प्रदेश सिंचाई जल संसाधन विभाग स्पोर्ट्स क्लब द्वारा जबलपुर में 16 से 21 दिसंबर तक 33 वी अंतर क्षेत्रीय राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगता रानी ताल खेल परिसर आयोजित हो रही है। क्षेत्रीय स्पोर्ट्स क्लब नर्मदा पुरम के अध्यक्ष बशारत खान के नेतृत्व में 88 खिलाडिय़ों का दल जबलपुर के लिए रवाना होगा। श्री खान ने बताया हरदा, बैतूल, छिंदवाड़ा, तवानगर, नर्मदा पुरम को मिलकर टीम बनाई है।

प्रतियोगिता में क्रिकेट, कबड्डी, फुटबॉल, वॉलीबॉल, शूटिंग बॉल, शतरंज, लॉन टेनिस, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, कैरम सहित 100 एवं 200 मीटर की दौड़ आयोजित की जाएगी। महिलाओं एवं दिव्यांगों के भी खेल होंगे। क्लब के संरक्षक मुख्य अभियंता राजाराम मीणा, ट्रस्टी अधीक्षण यंत्री कुमकुम कौरव पटेल, कार्यपालन यंत्री अंकित सराफ, प्रतिभा सिंह, राजश्री कटारे, विपिन बामनकर, डीके सिंह, प्रभारी महेंद्र ओगले, सचिव हेमंत अजनेरिया, मेघा बंसल, एनके सूर्यवंशी, केआर भूमरकर, विनय पांडे, विजय मसाने ने विजेता होने के लिए शुभकामनाएं दी।

उल्लेखनीय है उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि मुख्य अभियंता अनिल सिंह जबलपुर, विशिष्ट अतिथि मुख्य अभियंता डीएल वर्मा, विशेष अतिथि मुख्य अभियंता एके डेहरिया, नोडल अधिकारी सुधीर सक्सेना, अध्यक्षता क्लब के प्रांतीय अध्यक्ष मनीष मांडलिक करेंगे। प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश से लगभग 600 खिलाड़ी भाग लेंगे।

error: Content is protected !!