नर्मदापुरम। लोकसभा निर्वाचन-2024 (Lok Sabha Election-2024) के तहत पूरे संसदीय क्षेत्र (Parliamentary Constituency) की आठों विधानसभा में कुल 68.36 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण संपन्न हुई। मतदान समाप्ति के पश्चात लोकसभा क्षेत्र 17 होशंगाबाद (Hoshangabad) के समस्त निर्वाचन कार्यालयों से प्राप्त प्राथमिक जानकारी के अनुसार लोकसभा संसदीय क्षेत्र नरसिंहपुर (Narsinghpur) विधानसभा में 67.1 प्रतिशत, तेंदूखेड़ा (Tendukheda) विधानसभा में 70.04 प्रतिशत, गाडरवारा (Gadarwara) विधानसभा में 67.98 प्रतिशत, उदयपुरा (Udaipura) विधानसभा में 60.77 प्रतिशत मतदान हुआ।
नर्मदापुरम (Narmadapuram) जिले के संसदीय क्षेत्र की चारों विधानसभा क्षेत्रों की बात करें तो जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में लगभग 68.50 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमें सिवनी मालवा (Seoni Malwa) विधानसभा में 69.86 प्रतिशत, होशंगाबाद विधानसभा में कुल 62.35 प्रतिशत मतदान हुआ। सोहागपुर (Sohagpur) विधानसभा में 68.2 प्रतिशत तथा संपूर्ण संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 17 होशंगाबाद में सर्वाधिक मतदान पिपरिया (Pipariya) विधानसभा में 72.66 प्रतिशत मतदान हुआ।
कलेक्टर ने सभी का आभार जताया
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नर्मदापुरम सोनिया मीना (Sonia Meena) ने नर्मदापुरम जिले की चारों विधानसभाओं में मतदान सफलतापूर्वक संपन्न होने पर जिले के मतदाताओं का, मतदान दलकर्मियों, सेक्टर अधिकारियों, माइक्रो ऑब्जवर्स, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था में लगे पुलिस बल, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों सहित निर्वाचन कार्य में संलग्न जिले के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने पूरी पारदर्शिता एवं निष्पक्षता से शांतिपूर्वक मतदान कराने में अपना अभूतपूर्व योगदान दिया है।
अधिकारियों ने की सतत निगरानी
नर्मदापुरम जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों समेत अन्य जिलों की बाकी चार विधानसभा क्षेत्रों में भी शांतिपूर्वक मतदान हुआ। कलेक्टर एवं जिला निवार्चन अधिकारी सोनिया मीना एवं पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह (Superintendent of Police Dr. Gurkaran Singh) ने सुबह से ही संसदीय क्षेत्र होशंगाबाद अंतर्गत आने वाले नर्मदापुरम जिले के मतदान केंद्रों पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मतदान करने युवाओं, सहित बुजुर्गों एवं दिव्यांगजनों में भारी उत्साह देखा गया। गर्मी को ध्यान में रखते हुए सभी मतदान केंद्रों पर छाया, पेयजल, स्वास्थ्य आदि अन्य व्यवस्थाओं के अलावा दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं के लिए भी रैम्प, व्हीलचेयर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की गई। इसी के साथ जिन परिवारों में शादी थी, जो बुजुर्ग है, दिव्यांग हैं उन्हें भी प्राथमिकता के आधार पर मतदान करने के लिए सुविधाएं प्रदान की गई। मतदान केंद्रों पर शादी के लिए तैयार दूल्हा, दुल्हन के साथ उनके परिवारजनों ने भी मतदान कर अपने कर्तव्य का निर्वहन किया। नर्मदापुरम जिले के मतदाता जो कि नौकरी, व्यवसाय आदि कारणों से जिले या प्रदेश के बाहर निवासरत हैं, वे भी आज मतदान दिवस के दिन अपना मताधिकार का प्रयोग करने अपने-अपने निर्धारित मतदान केन्द्रों पर मतदान करने पहुंचे।
संभागायुक्त, कलेक्टर, एसपी ने किया निरीक्षण
संभागायुक्त डॉ पवन कुमार शर्मा ने जिले के दूरस्थ मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिया मीना एवं पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह द्वारा सुबह से लेकर मतदान समाप्ति तक मतदान केंद्रों का सघन निरीक्षण किया गया। निर्वाचन के सुचारू संचालन के लिए जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत, अपर कलेक्टर देवेन्द्र कुमार सिंह, इटारसी एसडीएम टी. प्रतीक राव, होशंगाबाद में सहायक रिटर्निंग अधिकारी नीता कोरी, पिपरिया में सहायक रिटर्निंग अधिकारी संतोष कुमार तिवारी, सोहागपुर में सहायक रिटर्निंग अधिकारी बृजेंद्र रावत, सिवनीमालवा में सहायक रिटर्निंग अधिकारी सरोज परिहार ने सक्रिय भूमिका निभाई।
उत्साह के साथ किया मतदान
लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं को मजबूत बनाए रखने में घर के युवा, वृद्धजन व दिव्यांगजन भी किसी से पीछे नहीं रहे। उन्होंने भी मतदान केंद्रों पर उपलब्ध व्हीलचेयर की सुविधा का लाभ लेते हुए उत्साह से अपने मताधिकार का उपयोग किया। सभी मतदान केंद्रों पर वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई थी। पिपरिया के कुछ मतदान केन्द्रों पर आम का पना और होशंगाबाद के कुछ मतदान केन्द्रों पर वृद्धजनों के लिए छाछ की व्यवस्था भी की गई थी। कलेक्टर एवं एसपी ने किया मतदान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिया मीना और पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गुरकरन सिंह ने शासकीय कन्या शाला कोठी बाजार पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सोजान सिंह रावत, डिप्टी कलेक्टर बबीता राठौर, लोक सेवा प्रबंधक आनंद झैरवार एवं उनकी टीम ने उत्साह से मतदान किया।