- – मुख्य बुकिंग पर्यवेक्षक एवं बुकिंग क्लर्क की जागरूकता से बच्चा सुरिक्षत परिजनों के पास पहुँचा
इटारसी। रेलवे स्टेशन के यात्री प्रतीक्षालय में संदिग्ध हालत में एक ढाई वर्ष के बच्चे को लेकर एक युवक शराब के नशे में बैठा था। इस युवक को देख मुख्य बुकिंग पर्यवेक्षक श्रीमती भावना राय एवं टिकट क्लर्क मीनू शर्मा को शंका हुई। दोनों ने युवक को अपने कार्यालय में बैठा लिया। युवक से जब बच्चे के संबंध में बात की तो उसने स्वयं का बच्चा होना बताया और नर्मदापुरम का निवासी बताया।
बुकिंग अधिकारी और कर्मचारी ने युवक से उनके परिजनों का नंबर लेकर बात की तो उन्होंने बताया कि यह युवक पंकज दुबे है और इसका यह ढाई वर्ष का बच्चा है। यह घर में बिना बताये बच्चे को लेकर भाग आया। आप उसे वहीं रोककर रखो हम बच्चे को लेने आ रहे हैं। बुकिंग अधिकारी किसी भी बात से संतुष्ट नहीं हुये और जीआरपी थाने को इस बात की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी ने युवक और बच्चे को अपने साथ थाना ले गई।
जीआरपी ने बच्चे के परिजन से बात कर उन्हें थाने बुलाया और पूरी जानकारी लेने के बाद बच्चे के पिता को बच्चे को नहीं सौंपते हुई परिजनों के सौंपा। बच्चे के चचेरे बड़े भाई अंबर दुबे और अजय दुबे को बच्चे को सौंपा। चचेरे भाइयों ने बच्चा मिलने के बाद मुख्य बुकिंग पर्यवेक्षक श्रीमती भावना राय एवं बुकिंग क्लर्क मीनू शर्मा को धन्यवाद किया है।