इटारसी। आज सुबह इटारसी-नर्मदापुरम रेलखंड पर नई गरीबी लाइन के पास एक 30 वर्षीय युवक ट्रेन से गिरकर घायल हो गया। सूचना मिलने पर एम्बुलेंस 108 के माध्यम से युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार कर नर्मदापुरम रैफर कर दिया।
घायल युवक की पहचान श्रीकांत पिता हरपाल, उम्र 30 साल, निवासी पशुपतिनाथ मंदिर के पास की हुई है। घटना आज सुबह लगभग 8:20 के आसपास की बतायी जा रही है। सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस से डॉ.श्यामाप्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल लेकर गये, यहां नर्मदापुरम हॉस्पिटल रेफर कर दिया।
युवक का एक पैर कटा है। पीएमटी विश्राम अहिरवार ने फस्र्ट एड देकर और पायलट भैयाजी नामदेव ने अस्पताल लेकर गये।