किसानों के दुख-दर्द में आम आदमी पार्टी आयी साथ

Post by: Aakash Katare

Updated on:

Aam Aadmi Party came together in the pain and suffering of farmers

इटारसी। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने किसानों के दुख-दर्द में आगे आकर मुख्यमंत्री (Chief Minister) से मांग की है कि प्राकृतिक आपदा के कारण जो फसल खराब हो गई हैं, इसका शीघ्र सर्वे करा कर मुआवजा दिलाया जाए। केसला ब्लॉक (Kesla Block) में बिजली की गंभीर समस्या बनी हुई है, नया सब स्टेशन स्वीकृत कर बिजली की समस्याओं को हल कराया जाए।

सुखतवा (Sukhatva)क्षेत्र में 55 गांव के बीच में एक सहकारिता समिति है जिससे गांव वालों को काफी आवश्यक सुविधा होती है, नई सहकारिता समितियां का गठन कर किसानों को लाभान्वित किया जाए। केसला ब्लाक के किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराने नए बैराज एवं तालाब निर्माण कराया जाएं, केसला ब्लॉक की शिक्षा व्यवस्था ठीक नहीं है इसे दुरुस्त कर प्रत्येक स्कूल में पांच शिक्षक तैनात किए जाएं एवं पांच कमरे की बिल्डिंग बनाई जाए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा एवं बाल चिकित्सा की नियुक्ति की जाए।

आम आदमी पार्टी ने समस्या निवारण ब्लॉक मुख्यालय पर एक कार्यक्रम रखा जिसमें ब्लाक के सभी गांव के लोगों को बुलाया। केसला ब्लाक के अधिकांश गांव के किसान एवं मजदूर अपनी समस्या लेकर केसला पहुंचे। यहां तहसीलदार, जनपद पंचायत सीईओ, बिजली विभाग के अधिकारी भी पहुंचे और उनको किसानों की समस्याओं से अवगत कराया गया।

इस दौरान जो छोटी समस्याएं थीं, उनका मौके पर निराकरण किया। तहसीलदार ने आश्वासन दिया कि जल्द ही अन्य समस्याओं का समाधान किया जाएगा।  इस मौके पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सुनील गौर, जिला अध्यक्ष राजेन्द्र मालवीय, जिला संयुक्त सचिव जगदीश लौवंशी, युवा जिला अध्यक्ष मयूर पटेल, सिवनी मालवा ब्लॉक अध्यक्ष भगवान जमीदार, जिला उपाध्यक्ष कप्तान लविशकर, डीके लौवंशी, महिला ब्लॉक अध्यक्ष मोहिनी मेहरा, दुलेश भूसारे, संपत यादव एवं सैकड़ों की संख्या में किसान उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!