इटारसी। बिजली की दरों में प्रस्तावित वृद्धि के विरोध में आम आदमी पार्टी ने आज जिलाध्यक्ष दीनदयाल यादव (Deendayal Yadav) के नेतृत्व में कलेक्टर (Collector) के नाम ज्ञापन देकर प्रस्ताव को वापस देने की मांग की।
ज्ञापन के माध्यम से आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) से मांग की है कि मध्यप्रदेश सरकार ने प्रस्तावित बिजली दरों की जो वृद्धि की है उसे तत्काल वापस लिया जाए तथा कोरोना काल के बिजली बिल को माफ किया जाएं।
इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के विधानसभा प्रभारी सुरेंद्र लुटारे, जिला प्रवक्ता कमलेश कुमार गढ़वाल, सुनील यादव, नगर अध्यक्ष धनीराम गौर, पूरन लाल यादव पहलवान, रमेश चंद्र प्रजापति, विजय राजपूत, प्रदीप यादव, हनीफ खान, आदेश शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
आप ने की बिजली दरों में वृद्धि का प्रस्ताव वापस लेने की मांग


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com






