आपदा प्रबंधन समूह और शांति समिति की संयुक्त बैठक में लिया निर्णय
इटारसी। न तो होलिका दहन (Holika dahan) पर कोई रोक होगी और ना ही रंग खेलने पर। लॉकडाउन (Lockdown) जैसा कोई निर्णय नहीं है, दुकानदार निश्चित रहें। शादी समारोह (Shadi Party) भी होंगे, लेकिन मैरिज गार्डन संचालक और विवाह करने वाले यह सुनिश्चित करेंगे कि कोरोना की गाइड लाइन का पालन करना अनिवार्य होगा। दुकानदार को भी गाइड लाइन का पालन करना होगा। किसी प्रकार के त्योहार मनाने पर प्रतिबंध नहीं, केवल सीमित संख्या में पूजन किया जा सकेगा।
ये निर्णय आज शाम यहां कवि भवानी प्रसाद मिश्र संस्कृति भवन में हुई आपदा प्रबंधन समूह और शांति समिति की बैठक में व्यापारी, होलिका उत्सव समिति, मैरिज गार्डन संचालक, गणमान्य नागरिक और आमजन से सुझाव मिलने के बाद लिये गये। बैठक में एसडीओपी महेन्द्र मालवीय (SDOP Mahendra Malaviya), सीएमओ हेमेश्वरी पटले (CMO Hemeshwari Patale), तहसीलदार पूनम साहू (Tehsildar Poonam Sahu) के अलावा गणमान्यजनों में पूर्व नपाध्यक्ष रविकिशोर जैसवाल (Ravishkor Jaiswal), राकेश जाधव, लखन बैस, धर्मदास मिहानी सहित अनेक व्यापारी और होलिका उत्सव समिति के सदस्य शामिल हुए।
गाइड लाइन का पालन जरूरी
एसडीएम एमएस रघुवंशी (SDM MS Raghuvanshi) ने कहा कि होली दहन प्रतिबंधित नहीं, सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सेनेटाइजर जैसे साधन जरूरी। रंग खेलते समय 10 से कम लोग हों, गुलाल का प्रयोग ज्यादा करें। महाराष्ट्र या बाहर से आने या जाने वाले लोगों पर शासन स्तर पर ही कोई प्रतिबंध नहीं है, लेकिन जो लोग बाहर से आ रहे हैं वे होम कोरेन्टीन रहें। यदि कोई नहीं रहता है तो जिम्मेदार नागरिक प्रशासन को जानकारी दें, हम पालन कराएंगे।
यहां नहीं रैपिड की व्यवस्था
एसडीएम ने बताया कि सरकारी अस्पताल में जो लोग टेस्ट कराने आ रहे हैं उनका टेस्ट सेंपल भोपाल भेजा जा रहा है। क्योंकि रेपिड किट कम है। अस्पताल के डाक्टर्स उन लोगों को जो टेस्ट कराने आ रहे हैं, साथ मे दवा भी दें और जब तक रिपोर्ट नहीं आ जाती, उन्हें होम कोरेन्टीन रहने को कहें। उन्होंने बताया कि पुरानी इटारसी में वैक्सीनेशन सेंटर एक दो दिन में खुलेगा, वेक्सीनेशन ज्यादा से ज्यादा कराएं, वेक्सीन पर संदेह न करें।
भोजनालय/मेडिकल रात 11 तक
भोजनालय और मेडिकल स्टोर्स को रात 11 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है जबकि शेष बाजार रात 9 बजे बंद करने पर बैठक में मौजूद दुकानदारों ने सहमति दी है। यह अपेक्षा की गई है कि दुकानदार खुद से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वे अपनी दुकान में उपलब्ध जगह के हिसाब से ग्राहकों को प्रवेश दें और गोले बनाएं ताकि ग्राहक वहां खड़े रहकर खरीदारी कर सकें। ग्राहकों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित करें।
बैठक में इन्होंने रखे सुझाव
सबसे पहले टीआई ने बैठक का उद्देश्य बताया। टीआई ने होलिका उत्सव के दौरान नियमों से अवगत कराया। नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर, अधिवक्ता इरशाद अहमद सिद्दीकी, सामाजिक कार्यकर्ता मनीष सिंह ठाकुर, पूर्व पार्षद शिवकिशोर रावत, पत्रकार अनिल मिहानी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष संदेश पुरोहित, नगर मंडल अध्यक्ष जोगिन्दर सिंह, पास्टर सुभाष पवार, मधुसूदन यादव, डॉ.दीपक विश्वास, पूर्व पार्षद यज्ञदत्त गौर, व्यापार महासंघ के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल, मुस्लिम समाज से अतहर खान ने सुझाव रखे।