इटारसी। पुष्कर राजस्थान (Pushkar Rajasthan) से आ रहे ध्यानयोगाचार्य परा विज्ञान विशेषज्ञ (Parascience Specialist) एवं मनोचिकित्सक (Psychiatrist) डॉ. अभिमन्यु (Dr. Abhimanyu) 4 जून, शनिवार एवं 5 जून रविवार को सुबह 10 बजे से 11.30 बजे तक राठी दाल मिल सूरजगंज इटारसी (Rathi Dal Mill Surajganj Itarsi) में ध्यान योग से मरीज़ों का उपचार करेंगे।
डॉ. अभिमन्यु विश्व के कई देशों में अपनी इस पद्धति से अनेकों असाध्य रोगियों के रोग को ठीक कर चुके हैं। राठी परिवार ने सभी से अपील की गई है कि आशीर्वाद दर्शन एवं स्वास्थ्य लाभ हेतु अवश्य ही पधारें। बताया गया है कि वे असाध्य रोगों का बिना दवा उपचार करेंगे। इटारसी के बाद 6 से 12 जून तक प्रात: 9 से 10:30 बजे तक नागपुर हाईवे (Nagpur Highway) सुखतवा (Sukhtawa) में रोगियों की नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में उपचार करेंगे।