इटारसी। जिला नर्मदापुरम सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा जिला परशुराम सेना के तत्वावधान में आयोजित विशाल मेगा स्वास्थ्य शिविर में लगभग 223 मरीजों ने विभिन्न प्रकार के परीक्षण कराए। प्रात: काल 10 बजे से प्रारंभ शिविर में मरीजों का आना प्रारंभ हो गया था जिनमें अधिकांश महिलाएं और बुजुर्ग थे। उनका पंजीयन के पश्चात डॉ. सुनील देवानी एवं नीलम देवानी ने परीक्षण कर परामर्श अनुसार टेस्ट जिनमें रक्त परीक्षण, दंत रोग, थायराइड टेस्ट, बीएमडी, डायबिटीज, लिपिड प्रोफाइल, लिवर टेस्ट जैसे महत्वपूर्ण परीक्षण जो सामान्य रूप में 6000 रुपए तक के होते हैं, निशुल्क किए।
परीक्षण कराने में शामिल शेख इशाख ने कहा ब्राह्मण समाज द्वारा निशुल्क जांच निश्चित ही आम आदमी के लिए बहुत बड़ी राहत है, शिविर में ब्राह्मण समाज के अतिरिक्त अन्य समाज के नागरिकों ने भी परीक्षण कराया। नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने शिविर का फीता काटकर शुभारंभ किया एवं स्वयं ने जांच भी कराई। जिलाध्यक्ष जितेंद्र ओझा ने बताया कि ब्राह्मण समाज वर्ष भर सांप्रदायिक सद्भाव को दृष्टिगत रखते हुए कई आयोजन करते रहता है, इसी क्रम में यह शिविर का आयोजन है।
शिविर के सूत्रधार परशुराम सेना के जिलाध्यक्ष प्रकाश दुबे ने बताया कि आज का यह शिविर जिसमें पहली बार आवश्यक सभी जांच एक स्थल पर निशुल्क कराई गई। अपार समर्थन प्राप्त होने के कारण अगली बार और ज्यादा अच्छे स्तर पर आयोजित होगा। शिविर में डॉ. सुनील देवानी एवं डॉक्टर नीलम देवानी को समाज की ओर से सम्मान पत्र भेंट किया एवं उपस्थित सहयोगी दल के सदस्यों का पुष्पहार से स्वागत किया।
शिविर में मुकेश देवानी, शशांक पटेरिया, सुनील बाजपेई, दिनेश उपाध्याय, संजय बाजपेई, मनोज शर्मा, शैलेन्द्र ब्रह्मभट्ट, मयंक दुबे, ज्ञानेंद्र उपाध्याय, आलोक तिवारी, आलोक दीक्षित, संतोष चतुर्वेदी, नवीन दुबे का सराहनीय सहयोग रहा। समाज के अशोक शर्मा, अशोक दुबे, संतोष भारद्वाज, सत्येंद्र तिवारी, अनुरुद्ध चंसोरिया, सौरभ शुक्ला, रविन्द्र तिवारी, अभिषेक ओझा, आस्तिक ओझा एडवोकेट, श्रीयांक तिवारी, प्रशांत भार्गव उपस्थित रहे।