शनिवार, जुलाई 6, 2024

LATEST NEWS

Train Info

समृद्धि वेयरहाउस खापरखेड़ा में लगभग 2300 क्विंटल अमानक धान जब्त

  • – समिति प्रबंधक और केंद्र प्रभारी के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश
  • – समिति प्रबंधक और केंद्र प्रभारी को किया गया नोटिस जारी

नर्मदापुरम। जिले के पिपरिया (Pipariya) स्थित समृद्धि वेयरहाउस खापरखेड़ा (Khaparkheda) में लगभग 2300 क्विंटल धान अमानक पाए जाने पर जब्त की गई है। कलेक्टर नर्मदापुरम (Collector Narmadapuram) सुश्री सोनिया मीना (Ms. Sonia Meena) ने उक्त प्रकरण में केंद्र प्रभारी एवं समिति प्रबंधक की संलिप्तता पाए जाने पर उनके विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश उपायुक्त सहकारिता को दिए हैं। जिस पर समिति प्रबंधक एवं केंद्र प्रभारी को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया हैं।

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर सुश्री मीना ने धान उपार्जन सफलता से सम्पन्न कराने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं उपार्जन संबंधी अधिकारियों को उपार्जन केंद्रो की निरंतर निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में खंड स्तरीय उपार्जन समिति पिपरिया द्वारा समृद्धि वेयरहाउस खापरखेड़ा का निरीक्षण किया जिसमें मौके पर वेयरहाउस में लगभग 2200 से 2300 क्विंटल धान अव्यवस्थित पड़ी हुई पाई गई। जिसकी समिति द्वार जांच की गई। जांच समिति को मौके पर उपस्थित समिति प्रबंधक महेंद्र पटेल ने बताया कि यह धान का ढेर 6 किसानों का है, जिनके स्लॉट बुकिंग के दस्तावेज समिति प्रबंधक द्वारा प्रस्तुत किए गए। जबकि उक्त किसान मौके पर उपस्थित नहीं पाए गए। साथ ही धान का सैंपल परीक्षण भी किया गया।

एसडीएम पिपरिया (SDM Pipariya) के निर्देशन में खंड स्तरीय समिति ने अमानक पाए जाने पर धान को जब्त कर अंतिम उपार्जन तिथि तक रखी जाने और उपार्जन उपरांत संबंधित किसानों को वापिस करने निर्णय लिया। जांच समिति की रिपोर्ट अनुसार समृद्धि वेयरहाउस खापरखेड़ा खरीदी केंद्र के केन्द्र प्रभारी द्वारा व समिति प्रबंधक द्वारा जानबूझकर धान का ढेर लगाया गया है। उपार्जन केन्द्र पर धान का एक ढेर पाया जाना और जॉच समय किसानों का मौके पर उपस्थित न होना, उपार्जन केन्द्र प्रभारी ईस्माईल वेग एवं समिति प्रबंधक महेन्द्र पटैल की संलिप्तता का द्योतक है।

कलेक्टर सुश्री मीना ने जांच रिपोर्ट अनुसार समिति प्रबंधक एवं उपार्जन केन्द्र प्रभारी की उक्त कार्य में संलिप्तता पाए जाने पर संबंधितों के विरूद्ध उपार्जन नीति के तहत नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने एवं की गई कार्यवाही का पालन प्रतिवेदन प्रेषित करने के निर्देश उपायुक्त सहकारिता को दिए हैं।

Royal

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!