इटारसी। नई गरीबी लाइन रेलवे फाटक(New Garibi line railway fatak) के पास गुरूवार दोपहर एक व्यक्ति दुर्घटना का शिकार हो गया। सूचना मिलने पर डायल हंड्रेड की टीम ने उसे डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार घायल के पैर का पंजा बुरी तहर जख्मी हो गया। घायल की पहचान सूरजगंज निवासी 72 वर्षीय शरद कुमार पिता लल्लूराम के रूप में हुई है। उसका पैर का पंजा कटा है। जिसे डायल 100 ने घायल को शासकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार जारी है। घायल के होश में नहीं आने के कारण घटना की जानकारी नहीं मिली है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

रेलवे फाटक के पास हुई दुर्घटना, घायल का पंजा कटा

For Feedback - info[@]narmadanchal.com