– आचार्य चाणक्य सर्वधर्म सद्भाव समिति ने एसडीएम-नपाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा
इटारसी। शहर में बढ़ रहे बेसहारा गौवंशी मवेशियों की समस्या को लेकर चाणक्य सर्वधर्म सद्भाव समिति (Chanakya Sarvadharma Harmony Committee) ने एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी (SDM Madan Singh Raghuvanshi) एवं नपाध्यक्ष पंकज (Mayor Pankaj Choure) चौरे को ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर समिति जिलाध्यक्ष सुनील पाठक, सर्व ब्राह्मण समाज जिलाध्यक्ष जितेन्द्र ओझा (Sarva Brahmin Samaj District President Jitendra Ojha) ने बताया कि शहर की सड़कों एवं चौक-चौराहों से लेकर हाइवे तक गौवंशी मवेशियों का जमावड़ा रहता है, इनकी वजह से आए दिन राह चलते वाहन चालक हादसे का शिकार होते हैं। महिलाएं, बच्चे एवं बुुजुर्ग मवेशियों की धमाचौकड़ी के कारण हादसों का शिकार हो जाते हैं। प्रशासन गौवंशी मवेशियों को शहर की सड़कों से दूर कर नगर पालिका के माध्यम से किसी गौशाला या कांजी हाउस का प्रबंध करे, जहां इन मवेशियों को रखा जा सके। प्रशासन उन पशुपालकों पर भी कार्रवाई करे जो अपने मवेशी सड़कों पर खुला छोड़ देते हैं।
शहर के बाजार क्षेत्र एवं वार्डों में आवारा सुअर एवं स्ट्रीट डाग (Street Dog) की संख्या भी बढ़ रही है। सड़कों पर घूमने वाले बेसहारा कुत्ते आए दिन हमलावर हो जाते हैं। हाइवे एवं शहर की सड़कों से वाहन निकालना मुश्किल हो जाता है, कई बार रात में वाहन चालक मवेशियों को बचाने या उनसे टकराकर हादसे का शिकार हो जाते हैं। एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी एवं नपाध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा कि जल्द ही इस मामले में कार्रवाई की जाएगी। सड़कों पर घूमने वाले मवेशियों को पकड़कर किसी गौशाला या सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जाएगा। इस अवसर पर सर्व ब्राह्मण समाज नगर अध्यक्ष अशोक शर्मा, चुटई महाराज, अनिल राठी, युकां प्रदेश महासचिव मयूर जायसवाल, धर्मेन्द्र रणसूरमा, जित्तू राजपूत, अभिषेक ओझा, राहुल दुबे मौजूद रहे।