मेहरागांव नदी के पुल से 12 बोर देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस सहित आरोपी गिरफ्तार

Post by: Rohit Nage

इटारसी। सिटी पुलिस की टीम ने मेहरागांव नदी के पुल से एक युवक को 12 बोर देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। विधानसभा चुनावों को लेकर पुलिस द्वारा की जा रही लगातार कार्रवाई के अंतर्गत यह सफलता मिली है। टीआई गौरव सिंह बुंदेला ने बताया कि एसपी डॉ. गुरकरण सिंह के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र नर्मदापुरम तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) इटारसी महेन्द्र सिहं चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी इटारसी निरीक्षक गौरव सिंह बुंदेला के नेतृत्व में अवैध हथियार रखने वालो के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।

आज मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति जो पीले रंग की टी शर्ट पहने है, मेहरागावं मेन रोड नदी पुल के आस पास देशी कट्टा कमर में रखे घूम रहा है। मुखबिर की सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी इटारसी ने एक टीम का गठन किया गया। टीम मुखबिर द्वारा बताये हुये स्थान मेहरागांव मेन रोड नदी पुल के पास पहुंची जहां एक व्यक्ति मुखबिर द्वारा बताये हुलिये के अनुसार संदिग्ध अवस्था में नदी पुल पर खड़ा दिखा, पुलिस को अपने पास आता देख वह वहां से भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा। उसने अपना नाम शुभम यादव पिता सीताचरण यादव उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम तीखड़ बताया।

उसके कब्जे से अवैध रुप से रखी एक 12 बोर देशी कट्टा एवं 1 जिंदा कारतूस मिले। जिनके संबंध में वैध लाइसेंस एवं दस्तावेज, कोई भी वैध लाइसेंस नहीं था। आरोपी का कृत्य धारा 25,27 आम्र्स एक्ट का होने से थाने पर प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव सिंह बुंदेला, सहायक उपनिरीक्षक अनिल ठाकुर, प्रधान आरक्षक अशोक चौहान, हरीश डिगरसे, राजेश पवार, गजेंद्र दादोरे, जय प्रकाश पाठे ने सराहनीय भूमिका निभाई।

Leave a Comment

error: Content is protected !!