इटारसी। रेत चोरी(Sand theft) करने वाले आरोपी की जमानत निरस्त(Bail cancel) कर आरोपी को जेल(Jail) भेजा है। जानकारी के अनुसार 6 सिंतबर को रात 11 बजे थाना केसला में मुखबिर की सूचना पर रेत से भरी ट्रेक्टर-ट्राली को चीपखेडा के पास साधपुरा पकडा था। लेकिन चालक भाग निकला था। ट्रेक्टर में भरी अवैध रेत(Illegal sand) एवं चोरी का होने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना के दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में जेएमएफसी इटारसी के समक्ष पेश किया था। वहीं शुक्रवार को जेएमएफसी कोर्ट से जमानत निरस्त होने के बाद सेशन न्यायालय से भी जमानत निरस्त हुई है। बीएल काकोड़िया, सहायक जिला अभियोजन अधिकारी, इटारसी के द्वारा जमानत आवेदन के विरोध में प्रस्तुत तर्को से सहमत होकर माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी की जमानत को निरस्त किया कर जेल भेजा गया।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
रेत चोरी करने वाले आरोपी की जमानत निरस्त, भेजा जेल

For Feedback - info[@]narmadanchal.com