बालक का अपहरण कर ले जाते आरोपी पकड़ा, क्राइम ब्रांच मुंंबई को सुपुर्द किया

Post by: Poonam Soni

Updated on:

इटारसी। आरपीएफ (RPF) की इटारसी पोस्ट ने एक नाबालिग का अपहरण कर के ले जाते आरोपी को गिरफ्तार कर क्राइम ब्रांच (Crime Branch) मुंबई के सुपुर्द किया है।
क्राइम ब्रांच ठाणे मुम्बई ने समय करीब 23.30 बजे थाना प्रभारी RPF इटारसी को फोन द्वारा सूचना दी थी कि 23 जनवरी 21 को एक आरोपी 07 साल के बच्चे का अपहरण कर उत्तर प्रदेश ले जा रहा था। लेकिन वह प्रयागराज स्टेशन (Prayagraj Station) पर उतरकर मुम्बई जाने वाली किसी ट्रेन में बैठा हैं। क्राइम ब्रांच ने FIR की कॉपी, बालक की फोटो व आरोपी का विवरण व्हाट्सएप पर भेजा। मामले में मुंंबई पुलिस स्टेशन पर अपराध क्रमांक 65/21 धारा 363 IPC दर्ज किया गया था। सूचना मिलने पर निरीक्षक इटारसी ने रात्रि ड्यूटी में तैनात बल सदस्यों सहायक उपनिरीक्षक धर्मराज भगत (Assistant Sub Inspector Dharmaraj Bhagat), प्रधान आरक्षक राजेन्द्र प्रसाद शर्मा (Chief constable Rajendra Prasad Sharma), प्रधान आरक्षक संतोष कुमार सिंह (Chief constable Santosh Kumar Singh), आरक्षक सर्वेश सिंह, आरक्षक पटेल प्रवीण, आरक्षक सतीश चौधरी, आरक्षक सत्यवीर सिंह को प्रयागराज की तरफ से आने वाली सभी गाड़ियों को सूक्ष्मता से चेक करने के लिए निर्देशित किया। उपरोक्त टीम द्वारा गाड़ियों की चेकिंग के दौरान गाड़ी संख्या 01056 गोदान एक्सप्रेस के समय करीबन 02:30 बजे इटारसी स्टेशन पहुंंचने पर द्वितीय श्रेणी (सामान्य कोच) को चेक करते समय कोच की गैलरी में चादर ओढ़कर सोए हुए व्यक्ति को चेक करने पर उसके साथ एक बालक भी मिला जिसे फोटो से मिलान करने पर अपह्रत बालक होना पाया। उक्त व्यक्ति से पूछताछ करने पर अपना नाम राजू पिता शंकर (परिवर्तित नाम) उम्र-35 साल निवासी-सन्त रविदास नगर उत्तर प्रदेश एवं बालक ने अपना नाम लोकेश राठौर (परिवर्तित नाम) निवासी ठाणे महाराष्ट्र बताया। दोनों का नाम व फोटो क्राइम ब्रांच से दिए विवरण से मिलान होने पर दोनों को गाड़ी से उतारकर RPF थाना पर लाए एवं सूचना क्राइम ब्रांच ठाणे को दिया। क्राइम ब्रांच ठाणे की टीम SI अशोक माने LCT माधुरी जाधव मय स्टाफ दिनांक 25 जनवरी 21 को इटारसी पोस्ट पर पहुंची। आवश्यक कार्यवाही उपरांत नाबालिग बालक एवं आरोपी को क्राइम ब्रांच को सही हालत में सुपुर्द किया गया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!