इटारसी। स्थानीय तहसील सड़क पर 7 दिसंबर 2021 की रात्रि 8 बजे युवक-युवती से चार आरोपियों ने मोबाईल (Mobile) और एक हजार रुपये जबरन लिये थे।
फरियादी योगेश (Yogesh) पिता सीताचरण बनवारी (Sitacharan Banwari) उम्र 24 वार्ड नंबर 6 इंद्रपुरा पुरानी इटारसी (Indrapura Old Itarsi) की शिकायत पर इटारसी थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। टीआई रामस्नेही (TI Ramsnehi) के निर्देशन पर एसआई विवेक यादव (SI Vivek Yadav) को टीम ने आज घटना के चारों आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को गिरफ्तार करने में प्रधान आरक्षक प्रदीप चौधरी, दिनेश उइके, आरक्षक रामप्रकाश धुर्वे, आरक्षक तुलसी कोडले ने अहम भूमिका अदा की है।