माखननगर रोड पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से लूट के आरोपी गिरफ्तार

Post by: Manju Thakur

Updated on:

नर्मदापुरम। माखननगर रोड पर एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से लूट के दो आरोपियों को देहात थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनसे लूटा गया माल भी जब्त कर लिया है। इनमें एक नर्मदापुरम और एक बाबई का रहने वाला है। थाना देहात नर्मदापुरम में किरण दिसोरिया पति तेजराम उम्र 39 वर्ष निवासी मालाखेड़ी ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि वह प्रियंका स्कूल के पीछे मालाखेड़ी रहती है, आंगनवाड़ी में कार्यकर्ता है।

19 मई 24 को रात्रि के लगभग 10:30 से 11 बजे वह अपने देवर अभिषेक दिसोरिया के साथ मोटरसाइकिल से ग्राम बछवाड़ा से अपने घर मालाखेड़ी आ रही थी। जैसे ही हम लोग बाबई रोड पर टोल नाका के आगे बढ़े तभी पीछे तरफ से नीले काले रंग की पल्सर मोटर साइकिल पर दो लड़के हमारे पास आए और पीछे बैठे लड़के ने मुझे गाल पर चांटा मारा और चाकू दिखाकर मेरे बाएं हाथ में टंगा मेहरून रंग का बैग छीन लिया। बैग में मेरे बच्चे के लोवर टी शर्ट एवं मेरा दुप्पटा व एक छोटा स्लेटी रंग का पर्स जिसमें जिसमें कुल 800 रुपए नगद, एक सैमसंग कंपनी का मोबाइल, भारत संजीवनी आयुर्वेद के बिल रखे थे, छीनकर फोरलेन तरफ भाग गए।

मैं और मेरे देवर ने हमारी मोटरसाइकिल के लाइट के उजाले में पल्सर मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट देखी जिसमें दो अंक 33 लिखे थे। महिला ने पति तेजराम दिसोरिया और देवर अभिषेक के साथ रिपोर्ट करायी। पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीओपी के निर्देशन में थाना प्रभारी देहात, इटारसी, पथरोटा, डोलरिया, शिवपुर, रामपुर गुर्रा व उनके थाना स्टाफ के साथ संयुक्त टीम का गठन कर मुखबिर सूचना व विवेचना के दौरान आए साक्ष्यों के आधार पर आरोपी सार्थक गौर पिता प्रेम नारायण गौर, उम्र 21 साल निवासी बालागंज हाल चंदन नगर रसूलिया और राकेश कीर पिता राधेश्याम उम्र 22 साल निवासी ग्राम तमचरू थाना बाबई को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा जुर्म स्वीकार किया व वारदात में लूटा गया मशरूका व इस्तेमाल की गई मोटर साइकिल व चाकू बरामद किया गया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!