इटारसी। स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स (एसटीएसएफ) मध्यप्रदेश (State Tiger Strike Force Madhya Pradesh) एवं वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो (Wildlife Crime Control Bureau) (पूर्व-क्षेत्र) ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुये पश्चिम बंगाल (West Bengal) एवं नेपाल (Nepal) की सीमा पर दार्जिलिंग (Darjeeling) जिले से वन्य प्राणी बाघ (Tiger) एवं पेंगोलिन (Pangolin) के अवयवों के अवैध व्यापार में विगत 08 वर्षों से फरार अंतर्राष्ट्रीय तस्कर ताशी शेरपा ( Tashi Sherpa) को गिरफ्तार किया है।
आरोपी स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स के अंतर्गत दर्ज प्रकरण क्रमांक 14198/03 में 13 जुलाई 2015 से फरार था। उसके विरूद्ध न्यायालय से स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। प्रकरण में पूर्व में 29 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है जिनके विरूद्ध न्यायालय नर्मदापुरम (Court Narmadapuram) के द्वारा 05-05 वर्ष के सश्रम कारावास एवं कुल 7 लाख 10 हजार रुपए का अर्थदंड का आदेश पारित किया गया है। उक्त आरोपियों ने सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (Satpura Tiger Reserve) के कोर क्षेत्र में बाघ एवं पेंगोलिन का शिकार कर उसके अवयवों की तस्करी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर करने का अपराध किया था।
उक्त कार्यवाही से न केवल मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) राज्य अपितु संपूर्ण भारत (India) वर्ष में बाघों के संरक्षण एवं सुरक्षा सुनिश्चित हो सकेगी तथा बाघ के अवयवों की तस्करी में संलिप्त संगठित अपराध को रोकने की दिशा में अहम कड़ी साबित होगी। ताशी शेरपा को विशेष न्यायालय नर्मदापुरम में प्रस्तुत किया जाएगा। उक्त आरोपी की अन्य वन्य जीव अपराधों में संलिप्ता के संबंध में जानकारी हेतु अन्य राज्यों से संपर्क कर जानकारी एकत्र की जा रही है। प्रकरण में विवेचना जारी है।