छापामार कार्रवाई : घरेलू गैस सिलेंडर का हो रहा था व्यावसायिक उपयोग

Post by: Manju Thakur

इटारसी। खाद्य एवं औषधि विभाग और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने आज अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के साथ शहर के चार प्रतिष्ठानों पर छापा मारकर खाद्य सामग्री का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया है।

IMG 20210227 WA0058
शनिवार को पटवा लाइन के समीप गौरव प्रोव्हीजन स्टोर्स पर एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी ज्योति बंसल, राजस्व निरीक्षक तुषार मौर्य सहित अन्य ने छापामार कार्रवाई करते हुए दुकान में रखे भारी मात्रा में सिक्कों को देखा एवं इसकी जानकारी पुलिस को दी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती बंसल ने अलग-अलग चार खानपान सामग्री के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया। उक्त दुकान पर हजारों रुपए के नए सिक्के मिले। बताया जा रहा है कि उक्त दुकानदार गोली बिस्कुट के साथ एक एवं दो रुपए के सिक्के बेचने का काम भी करता था। एसडीएम श्री रघुवंशी के नेतृत्व में मिहानी किराना के पास एक नमकीन कारखाने पर छापा मारा, लेकिन यहां से प्रशासन को कुछ नहीं मिला। इसके उपरांत लक्कडग़ंज स्थित बाम्बे बिरयानी की दुकान पहुंचकर एसडीएम श्री रघुवंशी ने व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और बिरयानी के सैंपल खाद्य अधिकारी श्रीमती बंसल ने लेकर जांच के लिए भेजा। यहां चार घरेलू गैस सिलेंडर मिले हैं जिनका व्यावसायिक उपयोग हो रहा था। इसके साथ ही बाजार में स्थित आरके बेकरी पर जांच की गई। यहां भी कुछ खाद्य सामग्री के सैंपल लिए गए।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!