इटारसी। सोमवार को अनुविभागीय अधिकारी मदन सिंह रघुवंशी (Sub-Divisional Officer Madan Singh Raghuvanshi) ने प्रशासनिक अमले के साथ खेड़ा स्थित पटोला नमकीन फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई की। उस दौरान पटोला नमकीन के ब्रांड मेहमान नमकीन, चिप्स, फल्ली दाना, मूंग दाल आदि पर कार्य चल रहा था। एसडीएम की छापामार कार्रवाई में इंडस्ट्री के परिसर में गंदगी ही गंदगी मिली।
सड़ी, गली सामग्री, कुछ सामग्री में कीड़े लगे, कुछ में बदबू और फंगस लगे हुए मिले।
मीडिया को कवरेज से रोका
जिस समय अंदर कार्यवाही चल रही थी उस दौरान कवरेज करने पहुंची प्रेस को गेट पर ताला लगाकर रोक दिया गया। उन्हें अंदर कवरेज के लिए नहीं जाने दिया गया।
ये बोले अधिकारी
जब अंदर गए तब परिसर में गंदगी भरी थी। मिली हुई तीन चीजो जिसमें दाल सड़ी थी, रवा या आटा में कीड़े ओर नमक में भी बदबू के साथ गंदगी थी। हम सैम्पल लैब भेजेंगे और जो भी लैब की रिपोर्ट आएगी उस पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
मदन सिंह रघुवंशी (Madan Singh Raghuvanshi, SDM Itarsi)