इटारसी। मध्य प्रदेश कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड (Madhya Pradesh Congress Seva Dal Young Brigade) प्रदेश उपाध्यक्ष गजानंद तिवारी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता कांग्रेस (Congress) की आजादी गौरव यात्रा (Azadi Gaurav Yatra) में शामिल होने दिल्ली पहुंचे।
उल्लेखनीय है कि 2 माह पहले 6 अप्रैल को गुजरात (Gujarat) के साबरमती गांधी आश्रम (Sabarmati Gandhi Ashram) से आजादी गौरव यात्रा का प्रारंभ हुआ। राष्ट्रीय कांग्रेस सेवादल (National Congress Seva Dal) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई के नेतृत्व में इस यात्रा ने लगभग 1200 किलोमीटर से ज्यादा का सफर पैदल तय किया था। सेवादल यंग ब्रिगेड के प्रदेश उपाध्यक्ष गजानन तिवारी ने भी लगभग 30 दिन पैदल यात्रा की।
श्री तिवारी ने बताया कि आजादी गौरव यात्रा 1200 से किलोमीटर पैदल चलकर दिल्ली पहुंची है, यह लड़ाई विचारधारा की है। यात्रा पूर्ण होने के पश्चात सभी ने श्रीमती सोनिया गांधी (Smt. Sonia Gandhi) का आभार व्यक्त किया। उन्होंने दिल्ली (Delhi) में इस यात्रा की अगवानी की और सभी पैदल यात्रियों को साधुवाद दिया जिन्होंने कड़ी धूप और बड़ी मेहनत के साथ इस यात्रा को पूर्ण किया।
तिवारी के नेतृत्व में गौरव यात्रा में शामिल हुए कार्यकर्ता


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
