सिंधी कालोनी स्थित सिंधु भवन में एक्युप्रेशन चिकित्सा शिविर आज से प्रारंभ

Post by: Rohit Nage

Acupuncture medical camp starts from today at Sindhu Bhawan, Sindhi Colony.

इटारसी। पूज्य पंचायत सिंधी समाज एवं भारतीय सिंधु सभा मुख्य शाखा, युवा शाखा एवं महिला शाखा के संयुक्त तत्वावधान में एक्युप्रेशर रिसर्च ट्रेनिंग और ट्रीटमेंट संस्थान, जोधपुर (राजस्थान) के विशेषज्ञों द्वारा एक्युप्रेशर वाईब्रेशन, सुजोक, चिकित्सा शिविर संत कंवरराम सिंधु भवन गली नंबर 4 में आज सोमवार, 3 फरवरी से प्रारंभ हो गया है। यह शिविर शुक्रवार 7 फरवरी 2025 तक चलेगा।

शिविर में प्रतिदिन सुबह 9 बजे से 12.30 बजे तक शाम 3.30 बजे से 7.30 बजे तक उपचार किया जाएगा। इस एक्युप्रेशर शिविर की 5 दिन की रजिस्ट्रेशन फीस मात्र 100 रुपए है जो केवल एक बार लगेगी। इसमें बिना औषधि विभिन्न रोगों का उपचार किया जायेगा।

इन रोगों का होगा उपचार

शिविर में घुटनों का दर्द, मोटापा, कमर दर्द, गैस, कब्ज, सरवाइकल दर्द, जोड़ों का दर्द, पुराना सिरदर्द, साईटिका, आंख, गले का रोग लंबाई बढऩा, ब्लडप्रेशर, शुगर, लकवा (पॅरॉलायसिस), मस्सा बवासीर, मानसिक तनाव, डिप्रेशन, हाथ पैरों में झूनझूनी होना आदि अनेक रोगों का इलाज बिना दवाई के एक्यूप्रेशर सुजोक एवं वाईब्रेशन थैरेपी से किया जायेगा।

इनसे करें संपर्क

भारतीय सिंधु सभा मुख्य शाखा अध्यक्ष गोपाल सिद्धवानी 8109252196 युवा शाखा अध्यक्ष मुकेश खुरानी 9329474100, महिला शाखा अध्यक्ष पूनम चेलानी 9617374208 युवा शाखा महामंत्री देवानंद लखानी 9977121755, गौरव फुलवानी 9329237665, महिला शाखा महामंत्री प्रिया नंदवानी 9827557570 से संपर्क कर शिविर की जानकारी ली जा सकती है।

error: Content is protected !!