women’s day : आदर्श चौरसिया लेडीज क्लब ने मनाया महिला दिवस

Post by: Rohit Nage

Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। आदर्श चौरसिया लेडीज क्लब ने महिला दिवस की पूर्व संध्या पर ईश्वर रेस्टोरेंट (Ishwar Restaurant) में आयोजन कर महिलाओं को सम्मानित किया। वर्ष 2019 में गठित इस क्लब ने लगातार अपनी सेवा और अन्य गतिविधियां करके समाज में एक कीर्तिमान स्थापित किया है।अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा दिल्ली महिला प्रकोष्ठ की इकाई आदर्श चौरसिया लेडीज क्लब ने राष्ट्रीय स्तर पर बहुत से कार्यक्रम किये जिसमें प्रत्येक आयु वर्ग के महिलाएं, बच्चों और पुरुषों ने भाग लिया और उन सभी को सम्मानित भी किया। कोरोना काल में ऑनलाइन (Online) कार्यक्रम करके सभी को एक्टिव (Active) रखा। ज्ञान गंगा सीरीज (Gyan Ganga Series) में लगातार 15 कार्यक्रम किए जिससे बच्चों व बड़ों को ज्ञानवर्धक जानकारी प्राप्त हुई। स्वास्थ्य संबंधित आयोजनों से बहुत लाभ मिला। महिला दिवस के कार्यक्रम में गणतंत्र दिवस पर किये देशभक्ति गीत गायन प्रतियोगिता के प्रतियोगियों को सम्मानित किया। बच्चों को भी सम्मानित किया। इस अवसर पर सभी ने नारी सशक्तिकरण पर विचार रखे और मनोरंजन कार्यक्रम किए। नृत्य, कविताएं और नाटक कर महिलाओं के उत्थान के संदेश दिए।
यह कार्यक्रम राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ इंदु प्रदीप चौरसिया (Dr. Indu Pradeep Chaurasia) के मार्गदर्शन एवं क्लब अध्यक्ष गीतांजलि जितेंद्र चौरसिया (Geetanjali Jitendra Chaurasia) के नेतृत्व में किये। मंच संचालन धरा चौरसिया (Dhara Chaurasia)ने किया। आयोजन में आशा भारद्वाज, अनिता चौरसिया, चंदा चौरसिया, गीता चौरसिया, स्नेहा चौरसिया, मधु चौरसिया, मंजुला चौरसिया, मीना चौरसिया, शशि चौरसिया, श्वेता चौरसिया, संतोष भारद्वाज, सीमा चौरसिया एवं समाज की आमंत्रित महिलाएं उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!