होशंगाबाद। राज्य शासन के निर्देशानुसार मंगलवार 21 दिसंबर को कलेक्टोरेट कार्यालय में पूर्व की भांति जनसुनवाई में अपर कलेक्टर आदित्य रिछारिया (Additional Collector Aditya Richaria) ने कुल 45 आवेदनों पर सुनवाई कर संबंधित अधिकारियों को आवेदनों का समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में संयुक्त कलेक्टर वंदना जाट (Joint Collector Vandana Jat), अनिल जैन सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
अपर कलेक्टर ने 45 आवेदनों पर की सुनवाई

For Feedback - info[@]narmadanchal.com