इटारसी/भोपाल। आज 25 जुलाई 2023 को आईआरसीटीसी टिकटिंग (IRCTC Ticketing) सेवाओं में अस्थायी व्यवधान को देखते हुए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (Senior Divisional Commercial Manager) श्रीमती रश्मि बघेल (Mrs. Rashmi Baghel) के निर्देशन में यात्रियों की सुविधा के लिए त्वरित संज्ञान लेकर भोपाल मंडल के इटारसी, रानी कमलापति, भोपाल, बीना, गुना स्टेशनों पर अतिरिक्त पीआरएस टिकट काउंटर (PRS Ticket Counter) और हेल्प डेस्क (Help Desk) खोले गए।
आरक्षण एवं रिफंड का कार्य सुचारू रूप से चलता रहा। यात्रियों को आरक्षण कराने अथवा रिफंड लेने में कोई असुविधा नहीं हुई। वेबसाइट की बुकिंग दोपहर 01:29 बजे से और मोबाइल ऐप की बुकिंग दोपहर 01:53 बजे से शुरू हुई।