मंगलवार, जुलाई 2, 2024

LATEST NEWS

Train Info

आदिवासी सेवा समिति तिलक सिंदूर ने गरीब कन्या को दिया अन्न दान

इटारसी। आज आदिवासी सेवा समिति तिलक सिंदूर (Tribal Service Committee Tilak Sindoor) महाआरती के पश्चात विगत कई सालों से चली आ रही गरीब कन्याओं के लिए कन्यादान योजना के तहत 272 वी कन्या दान सामग्री समिति सदस्यों के सहयोग से 50 किलो गेहूं, 25 किलो चावल, 10 किलो दाल, 10 नमक के पैकेट, 1 किलो मिर्च ग्राम तीखड़ (Village Tikhad) की कन्या रोशनी कटारे (Roshni Katare) को सभी समिति सदस्यों के सहयोग से प्रदान की गई।

बैठक में उपस्थित सदस्य समिति पूर्व अध्यक्ष बलदेव सिंह टेकाम, पूर्व उपाध्यक्ष मंगल सिंह कुमरे, अवध राम कुमरे, गजराज सरेआम, विजय सल्लाम, श्याम लाल वारिवा, सचिव जितेंद्र इवने, सुखराम, बद्री धुर्वे, विमल इवने, भूमका बंसीलाल मर्सकोले, महाजन कुमरे, अशोक सल्लाम आदि उपस्थित रहे। विगत कई सालों से समिति संरक्षक सुरेंद्र कुमार धुर्वे के सहयोग से योजना चलाई जा रही थी। धीरे-धीरे कई सक्षम लोग भी योजना का लाभ लेने पहुंच जाते थे।

समिति ने बैठक करके इस योजना को बंद कर दी थी। लेकिन आज एक ऐसे परिवार की कन्या समिति की बैठक में पहुंची और अपनी समस्या बताई। समिति के लोगों ने मदद की। परिजनों द्वारा आश्रित पिता नहीं होने का कहा गया। सभी ने स्वयं राशि एकत्र करके सहयोग किया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!