हरदा। एडीजे एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के.एस. शाक्य (District Legal Services Authority K.S. shakya) द्वारा जिला विधिक सेवा अधिकारी अभय सिंह के साथ कोविड-19 के चलते जेल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु की गई व्यवस्था की जानकारी ली गई। साथ ही मध्यस्थता जागरूकता शिविर का आयोजन कर बंदियों को विधिक जानकारी दी गई। बंदियों से भोजन, चिकित्सा एवं अन्य समस्या के संबंध में पुछताछ की गई। कोई समस्या अथवा कोई बंदी सर्दी, खांसी व बुखार से पीडि़त नहीं पाया गया।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
एडीजे ने किया जिला जेल का निरीक्षण

For Feedback - info[@]narmadanchal.com