इटारसी। प्रशासन की टीम (Administration Team) आज सुबह से एक्शन मोड में है। लगातार कई संस्थाओं का निरीक्षण चल रहा है। एसडीएम एमएस रघुवंशी (SDM MS Raghuvanshi) के नेतृत्व में राजस्व और फूड विभाग (Food Department) की टीम ने आज कुछ संस्थाओं में निरीक्षण किया है। सुबह से सबसे पहले एसडीएम रघुवंशी रोटरी क्लब द्वारा संचालित वृद्धाश्रम में निरीक्षण के लिए पहुंचे। यहां की व्यवस्था बेहतर थी। इस दौरान नवनीत कोहली भी मौजूद रहे। इसके बाद टीम ने आर्डनेंस फैक्ट्री रोड पर स्थित नटराज प्रोटीन्स (Natraj Proteins) का निरीक्षण किया और यहां बन रहे तेल का सेंपल लिया है। दोपहर में टीम ने सोनासांवरी में राजस्थान मिष्ठान के कारखाने को देखा और यहां से भी मावा का सेंपल लिया है। इन जगहों पर सफाई व्यवस्था संबंधी कोई विशेष कमी नजर नहीं आयी है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
सुबह से एक्शन मोड में प्रशासन की टीम

For Feedback - info[@]narmadanchal.com