इटारसी। जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु प्रशासनिक अमला सक्रिय है। इसी कड़ी में हाल ही में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व इटारसी, नीलेश कुमार शर्मा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत केसला, सुमन खातरकर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों के साथ केसला विकासखंड के विभिन्न ग्रामों का सघन निरीक्षण किया।
ग्रामीणों से संवाद और योजनाओं की स्थिति
निरीक्षण दल ने ग्राम कोतमीमाल और नयागांव का दौरा कर वहां संचालित नल-जल योजनाओं और जल आपूर्ति व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान अधिकारियों ने ग्रामीणों से सीधे चर्चा कर उनकी समस्याओं और सुझावों को गंभीरता से सुना।
- ग्राम कोतमीमाल : यहां के सरपंच और ग्रामीणों ने जानकारी दी कि गांव की नल-जल योजना सुचारू रूप से संचालित हो रही है और उन्हें नियमित लाभ मिल रहा है।
- ग्राम नयागांव : सरपंच, सचिव और ग्रामीणों ने बताया कि नवनिर्मित आरसीसी टंकी के माध्यम से अब संपूर्ण ग्राम में पेयजल की आपूर्ति सफलतापूर्वक की जा रही है।
अधिकारियों के प्रमुख निर्देश
- निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने ग्राम पंचायतों को व्यवस्थाओं को और सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।
- योजनाओं का संचालन निरंतर और सुचारू रखा जाए ताकि ग्रामीणों को नियमित पेयजल प्राप्त हो सके।
- योजना के रख-रखाव और भविष्य के संचालन हेतु जल कर की राशि का संग्रहण समय पर किया जाए?
इस निरीक्षण दल में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सहायक यंत्री अनिल कुमार शर्मा एवं क्षेत्रीय प्रभारी उपयंत्री अभिनय श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे। प्रशासनिक अधिकारियों की इस सक्रियता से ग्रामीणों में सकारात्मक माहौल देखा जा रहा है।








