इटारसी। कोर्ट परिसर में अनेक काम होने हैं और नयी कार्यकारिणी ने इन कामों को कराने के लिए विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma) से मुलाकात करने का निर्णय अपनी बैठक में लिया है।
बैठक में बताया गया है कि कोर्ट परिसर में नाली निर्माण, पार्किंग, प्रथम तल पर टीन शेड निर्माण के लिए कोटेशन बुलवाने कार्य पर शीघ्र अमल करने हेतु अभिभाषक संघ का प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही विधायक डॉक्टर सीतासरन शर्मा से मुलाकात करेगा।
होगा सामूहिक बीमा
बैठक में अन्य विषयों पर चर्चा में अधिवक्ताओं का सामूहिक बीमा, मेमो टिकट कि प्रत्येक मामले में और राजस्व न्यायालय में प्रकरणों में वकालतनामा पर चस्पा किए जाने हेतु प्रपत्र जारी कर अधिकारियों से अपेक्षित सहयोग लिए जाने हेतु सभी से अनुमोदन कराया जाएगा। नवीन कार्यकारिणी द्वारा 26 जनवरी को तिलक सिंदूर में नव वर्ष मिलन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
कोर्ट परिसर में कार्यों पर अधिवक्ता संघ करेगा विधायक से मुलाकात


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com







