इटारसी। अधिवक्ता संघ ने संगठन के सदस्य धनपाल पटेल के आकस्मिक निधन पर अधिवक्ता कक्ष इटारसी में आज शोक सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित की और 2 मिनट का मौन रखा। इस अवसर पर स्वर्गीय धनपाल पटेल को याद कर उनके संग बिताए स्मरण को साझा किया।
शोकसभा में संघ अध्यक्ष रमेश राजपूत, पूर्व अध्यक्ष अरविंद गोयल, वरिष्ठ अधिवक्ता आरके तिवारी, आरके यादव, परमेंद्र सिंह राजपूत, सह सचिव विजय दुबे, शासकीय अधिवक्ता भूरेसिंह भदौरिया, प्रवक्ता विनोद भावसार, कार्यकारिणी सदस्य जिनेंद्र जैन व संघ के वरिष्ठ व कनिष्ठ अधिवक्ता उपस्थित थे। संचालन पूर्व अध्यक्ष संतोष गुरियानी ने किया।