इटारसी। सोपास संगठन ने निजी स्कूलों की हड़ताल वापस ले ली है। आज कलेक्टर और स्कूल शिक्षा मंत्री से हुई चर्चा के बाद संगठन ने हड़ताल वापस लेने का निर्णय लिया है। अत: अब निजी स्कूल खोले जा सकेंगे। कल देर रात तक निर्णय नहीं होने और पालकों के पास बंद का मैसेज जाने के कारण आज ज्यादातर निजी स्कूल बंद रहे।
प्रायवेट स्कूल संचालकों के संगठन सोपास के जिलाध्यक्ष आलोक राजपूत (Alok Rajput) ने बताया कि आज कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना (Ms. Sonia Meena) के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक हुई में विस्तार से चर्चा हुई। उन्होंने यह आश्वासन दिया की जो उनके स्तर के विषय है, उन पर वह सौहाद्र्रपूर्ण निर्णय लेंगी।
इसी क्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह (Uday Pratap Singh) से भी चर्चा हुई। उन्होंने कहा है कि आप हड़ताल समाप्त कर कल चर्चा हेतु भोपाल (Bhopal) आएं। कोर कमेटी एवं सदस्यों से चर्चा उपरांत निर्णय लिया है कि चूंकि संगठन की मांगों पर विचार हो रहा है, अत: संगठन ने हड़ताल वापस लेने का निर्णय लिया है।