इटारसी। बाबा गोदड़ी वाला धाम इटारसी के द्वारा सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय बैरागढ़ के सहयोग से समीपस्थ ग्राम भट्टी में निशुल्क आंख जांच मोतियाबिंद ऑपरेशन लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया।
शिविर में करीब 100 लोगों ने पंजीयन कराके जांच करायी। इनमें 69 महिला व 31 पुरुष की आंखों की जांच की गई। जांच के बाद 15 मरीज में मोतियाबिंद मिला। इन मरीजों को विशेष बस से 26 फरवरी प्रात: 10 बजे बैरागढ़ भिजवाया जाएगा।
मरीजों को आना-जाना, लैंस, दवाई, रुकना, खाना, फ्री रहेगा। इस शिविर में विधायक प्रतिनिधि सोनू दीक्षित, उपसरपंच महाला, स्वास्थ्य कार्यकर्ता कनक ठाकुर, नेत्र विशेषज्ञ सुमित सेन का विशेष सहयोग रहा। यह जानकारी सनी चेलानी सचिव गोदड़ी वाला धाम ने दी।