इटारसी। बाबा गोदड़ीवाला धाम एवं सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय के सहयोग से साईं चंदीराम साहब के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में निशुल्क नेत्र परीक्षण के बाद 20 मरीजों को विशेष बस से मोतियाबिंद आपरेशन लैंंस प्रत्यारोपण के लिए भोपाल भेजा।
सभी मरीजों का आपरेशन बैरागढ़ स्थित सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय में होगा। मरीजों को सभी व्यवस्थाएं नि:शुल्क रहेंगे तथा आपरेशन के बाद लगने वाला लैंस भी निशुल्क ही लगाया जाएगा। इस अवसर समन्वयक सौरभ डोंगरे, नेत्र विशेषज्ञ सुमित सेन, डेटा ऑपरेटर राधिका तिलोतिया, समाजसेवी सुरेश मालवीय व गोदड़ी वाला सचिव सन्मुखदास चेलानी का विशेष सहयोग रहा।