भारी बारिश के बाद आज सुबह तवा बांध के पांच गेट खोले, नदी किनारे गांवों में अलर्ट

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। तवा बांध (Tawa Dam) के पांच गेट खोल दिये गये हैं। रातभर से हो रही तेज बारिश के बाद बांध का जलस्तर तेजी से बढऩे के बाद बांध प्रबंधन ने गेट खोलने का निर्णय लिया। आज सुबह बांध के पांच गेट पांच फीट तक खोले गये हैं। इनसे 40,415 क्यूयेक पानी तवा नदी में छोड़ा जा रहा है। कुछ घंटे बाद इनको बढ़ाया भी जा सकता है। इसी तरह से एचईजी पॉवर हाउस (HEG Power House) को भी अभी 3660 क्यूसेक पानी दिया जा रहा है। पिछले चौबीस घंटे में तवा के कैचमेंट एरिया में 51.60 मिमी वर्षा दर्ज हुई है।

एसडीओ एनके सूर्यवंशी (SDO NK Suryavanshi) ने बताया कि 15 अगस्त तक बांध में 1160 फीट पानी रखना है जो आज 2 अगस्त को ही हो गया है। पहाड़ों पर और कैचमेंट एरिया में बारिश का दौर जारी है, ऐसे में बांध का लेबल मेंटेन रखने के लिए बांध से पानी छोड़ा जा रहा है। इस सीजन में यह पहली बार बांध के गेट खोले गये हैं।

बांध प्रबंधन ने इसकी सूचना वायरलेस के जरिये जिला प्रशासन, पुलिस को दे दी है और तवा नदी किनारे बसे गांवों में भी लोगों को अलर्ट कर दिया है। फिलहाल इतना पानी नहीं छोड़ रहे कि गांवों में बाढ़ के हालात बने, लेकिन बारिश को देखते हुए गेटों की संख्या और ऊंचाई बढ़ाने के बाद बाढ़ की संभावना को देखते हुए गांवों को अलर्ट किया गया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!